पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत की तैयारी से डरा पाकिस्तान, करने वाला है मिसाइल टेस्ट

पहलगाम हमले के बाद भारत पाकिस्तान तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है. जहां भारतीय सेना घाटी में आतंक के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं. वहीं पाकिस्तान की सीमा में घुस आतंकी लांच पैड खत्म करने की भी तैयार की जा रही है. इन सब के बीच पाकिस्तान भी अलर्ट हो गया है और उसने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं.
भारत ने किया INS विक्रांत को तैनात
उधर, भारत ने INS विक्रांत को अरब सागर में सक्रिय तैनाती दे दी है. सैटेलाइट तस्वीरों से साफ है कि यह एयरक्राफ्ट कैरियर कर्नाटक के करवार तट के पास गश्त कर रहा है. यह तैनाती ऐसे समय में हुई है जब पहलगाम अटैक में कई भारतीय नागरिकों की हत्या के बाद भारत में जबरदस्त आक्रोश है. कूटनीतिक स्तर पर भारत ने पाकिस्तान के साथ संबंधों में कटौती की है और अब सुरक्षा स्तर पर भी बड़ी कार्रवाई की तैयारी के संकेत मिल रहे हैं.
दोनों देशों का तनाव जमीन, हवा से लेकर समुद्र तक
पुलवामा हमले के दौरान भारत के बीच तनाव जमीन और हवा में देखा गया था. क्योंकि भारत ने उस एयर स्ट्राइक की थी, लेकिन इस बार लग रहा है ये तनाव और बड़ा हो सकता है. भारत-पाक तनाव अब समुद्र और सीमा दोनों पर बढ़ता नजर आ रहा है. अगर विवाद बढ़ता है, तो हैरानी की बात नहीं कि भारत की नेवी भी इसमें हिस्सा ले.