उत्तर प्रदेश

‘सारे फसाद की जड़ मेरी बेटी, उसी ने पहले…’, होने वाले दामाद संग भागी सास का छलका दर्द, परिवार को जमकर कोसा

उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ (Aligarh) के बहुचर्चित सास-दामाद केस (Saas-Damad Case Update) में पुलिस दोनों से लगातार पूछताछ कर रही है. दोनों पुलिस के सामने लगातार कई ऐसी बातों का खुलासा कर रहे हैं, जिससे पुलिस भी खुद हैरान है. सास की मानें तो पति तो उसे मारता-पीटा था ही, लेकिन बेटी भी कुछ कम नहीं है. सास अपना देवी ने कहा- मेरी बेटी ही सारे फसाद की जड़ है. पहले उसी ने मेरे साथ बदसलूकी की. जब मैं दामाद से बात करती थी तो वो मुझे उल्टा-सीधा बोलती थी.

सास अपना देवी ने रुआंसे स्वर में कहा- मैंने ही अपनी बेटी शिवानी का रिश्ता राहुल से करवाया था, लेकिन वही मुझ पर शक करने लगी थी. वो मुझे टोका करती थी. कहती थी कि मैं राहुल से बात न करूं. तब मेरा राहुल के साथ ऐसा कुछ रिश्ता था ही नहीं. बस हम दोनों बस बातें किया करते थे. मगर घर वालों ने इसे गलत तरीके में लिया. बेटी के बाद पति जितेंद्र ने तो हद ही पार कर दी.

अपना देवी बोली- जितेंद्र रोज शराब पीकर मुझसे राहुल की बात छेड़ता. फिर गाली गलौज करता और कहता कि तेरे तो राहुल के साथ नाजायज संबंध हैं. मैं उसे मना भी करती कि ऐसा कुछ नहीं है. फिर भी वो कुछ सुनने को तैयार ही नहीं होता. बस मुझ पर इल्जाम लगाता रहता. इन सब से मैं तंग आ चुकी थी. मगर बेटी की शादी थी, इसलिए चुप थी. सारी बातें मैं राहुल से शेयर करती थी क्योंकि वो मुझे समझता था.

Related Articles

Back to top button