हरियाणा

नारनौल में घर में घुसकर शहीद की पत्नी पर हमला, इकलौता बेटा भी भारतीय सेना में कार्यरत

नारनौल: हरियाणा के नारनौल में शहीद की पत्नी के साथ पड़ोस में रहने वाले कुछ युवाओं द्वारा घर की दीवार फांदकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार एक नामजद सहित चार से पांच अन्य युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं इस हमले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें युवक घर की दीवार फांदकर अंदर जाते तथा महिला की पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं।

पुलिस को दी गई शिकायत में नांगल चौधरी थाना के अंतर्गत आने वाले गांव दोस्तपुर निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि वह भारतीय सेना में कार्यरत है तथा उसके पिता खुशीराम यादव शहीद हुए थे। बीते कल दिन के करीब डेढ़ बजे उसकी मां प्रेम देवी घर में अकेली थी। इसी बीच अचानक उसका पड़ोसी तथा मूल रूप से राजस्थान के नीमराणा के गांव नाहरेड़ा खुर्द निवासी रोहित अपने चार से पांच साथियों के साथ लाठी डंडे लेकर आया तथा घर की चारदीवारी कूद कर अंदर चला गया। घर के अंदर जाने के बाद उन्होंने उसकी मां के साथ दुर्व्यवहार किया तथा उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वे उसको घर से बाहर चौक में घसीटते हुए लाए तथा वहां भी उससे मारपीट की। इससे उसकी मां के पैरों में काफी चोटें लगी।

पड़ोसी कई बार दे चुके हैं मारने की धमकी 

बेटे ने बताया कि पड़ोसी पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी देते रहे हैं। इनकी एक शिकायत गत सात अप्रैल को भी थाने में दर्ज कराई थी। वह उसको जान से मारने की फिराक में हैं। इसलिए उसने घर पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हुए हैं। जिसमें ये पूरी वारदात कैद हो गई।

सैनिक ने लगाई सलामती की गुहार       

पुलिस को दी शिकायत में सैनिक ने लिखा है कि वह शहीद खुशीराम का इकलौता बेटा है तथा वह भी भारतीय सेना में कार्यरत है। इसलिए वह पुलिस से चाहता है कि उसकी व उसके परिवार की रक्षा इन बदमाशों से की जाए।

Related Articles

Back to top button