जींद में खेत में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, सिर पर मिले चोट के निशान

जींद: जींद जिले के उचाना में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है। व्यक्ति के सिर में चोट के निशान हैं और रोड से 10 मीटर दूर खेत में शव पड़ा हुआ मिला। प्रथम दृष्टि में यह मामला मर्डर का लग रहा है, क्योंकि मृतक के सिर में चोट के निशान हैं। सूचना मिलते ही डायल 112 व उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि यह कोई सामान्य एक्सीडेंट नहीं लग रहा। अगर किसी वाहन से टक्कर हुई होती तो मृतक के सिर के अलावा शरीर पर चोट के निशान मिलते। मृतक सड़क से करीब 10 मीटर दूर खेतों के अंदर पड़ा मिला है। इसलिए मर्डर और एक्सीडेंट के एंगल से मामले की जांच की जा रही है।
हालांकि ये भी माना जा रहा है कि व्यक्ति का मर्डर कहीं और किया हो। उसके शव को यहां पर फैंक दिया गया हो, क्योंकि मौके पर गाड़ी के टायरों के निशान मिले हैं। सड़क पर किसी वाहन के एक्सीडेंट के कोई निशान नजर नहीं आ रहे।