हरियाणा

दिनोद आंगनवाड़ी प्ले स्कूल में रेडीनेस मेले का आयोजन किया गया

भिवानी, (ब्यूरो): गांव दिनोद में स्नेहलता आंगनवाड़ी प्ले स्कूल में रेडीनेस तैयारी मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच प्रतिनिधि रामकिशोर उपस्थित हुए तथा अध्यक्षता आईसीडीएस की सुपरवाईजर वंदना ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके किया। मुख्य अतिथि व सुपरवाईजर वंदना ने कहा कि प्ले स्कूल का उदेश्य नन्हे-मुन्हे बच्चों को स्कूल के लिए पूरी तरह से तैयार करना है। प्ले स्कूल में बच्चों का बाल विकास, शारीरिक, बौद्धि, भाषा, गणित व रचनात्मक विकास होता है। प्ले स्कूल में अभिभावकों को पूरी तरह संतुष्ट किया जाता है कि कि अपने नन्हे-मुन्हे बच्चे तीन से छह वर्ष की आयु के प्ले स्कूल में भेजे जिससे उनका पूरी तरह से विकास हो सके। जिससे बच्चे स्कूल जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाए। सभी नन्हे-मुन्हे बच्चों को ग्राम पंचायत व स्नेहलता आंगनवाड़ी की तरफ से रोचक व मनोरंजक सीखने के उपहार भेंट किए। जिससे बच्चे खेल-खेल में शिक्षा प्राप्त कर सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में आंगनवाड़ी वर्कर सुनीता, सुशीला, मंजु, मितलेश व अभिभावकों का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button