पीने के पानी की समस्या को लेकर गुजरानी के ग्रामीणों ने जताया रोष
जल को लगाया ताला बोले तभी खोलें में जब समास्या का होगा समाधान

भिवानी, ( ब्यूरो): गांव गुजरानी में पीने के पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने सरपंच प्रतिनिधि सुरेश कुमार के नेतृत्व में जल घर पर ताला लगाकर रोष प्रकट किया। सरपंच प्रतिनिधि सुरेश कुमार ने बताया कि गांव में पिछले 20 दिनों से पीने के पानी का संकट गहराया हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी तो गर्मी का मौसम आरंभ ही हुआ है अगर ऐसा ही चलता रहा तो जून-जुलाई में यह संकट और अधिक गहरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वे इस समस्या को लेकर अनेकों पर संबंधित अधिकारियों से मिल चुके हैं लेकिन इसका कोई स्थाई समाधान नहीं किया जा रहा। सुरेश कुमार ने बताया कि जब वे जल घर के कर्मचारियों को पानी छोडऩे को कहते हैं तो वे कहते हैं कि यहां की मोटर जली हुई है और पंप खराब है। सुरेश कुमार व अन्य ग्रामीणों ने कहा कि जल घर का ताला तभी खोला जाएगा जब उनकी समस्या का समाधान होगा। इस अवसर पर संजीव, रमेश मखीजा, पंच प्यारे लाल, पंच श्याम लाल, लीलू राम, अशोक लडवाल समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।