हरियाणा

आंगनबाड़ी वर्कर ने दिया फेस कैप्चर को लेकर श्रुति चौधरी को ज्ञापन

भिवानी, ( ब्यूरो): आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियन हरियाणा के आह्वान पर आंगनबाड़ी कर्मियों की मांगों व समस्याओं के समाधान न करने के विरोध में धरना – प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता राजबाला निनान और राजबाला खानक ने की और मंच का संचालन ब्लॉक सह सचिव सुनीता चहल और प्रिया ने किया। जिला प्रधान राजबाला निनान ने बताया कि 20 मार्च को सैकड़ो की संख्या में वर्कर्स व हेल्पर्स ने अपना प्रदर्शन करते हुए 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सी. टी. एम. महोदय के माध्यम से डायरेक्टर मैडम को भेजा गया था। आंगनवाड़ी वर्कर्स हेल्पर्स की मांगों की अनदेखी करने के कारण आंगनवाड़ी वर्कर्स हेल्पर यूनियन हरियाणा संबंधित सीटू एवं सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने 26 से 28 मार्च का विरोध प्रदर्शन डीसी कार्यालय पर करने का आह्वान किया है। सरकार द्वारा समय रहते हमारी मांगों का समाधान नहीं किया गया तो यह प्रदर्शन अनिश्चितकालीन भी हो सकता है। उन्होंने खाली पड़े पदों पर भर्ती करने की बात रखी और कहा कि प्रमोशन 25 परसेंट की बजाय 50प्रतिशत कोटा होना चाहिए। पीएमएमवीवाई का मेहनताना दिया जाना चाहिए। जोकि 2017 के बाद अभी तक नहीं लागू किया गया है। अपनी आंगनवाड़ी के अलावा दूसरी आंगनवाड़ी के अंदर का काम संभाल रही वर्कर को कम से कम आधा मानदेय अलग से देना चाहिए । वर्कर व हैल्पर के खाली पड़े पदों पर भर्ती की जाए।मानदेय टाइम पर भुगतान किया जाना चाहिए।आंगनवाड़ी कम क्रैच के सेंटर का किराया दिया जाए। शिवानी से कमला और निर्मला ने कहा कि प्ले स्कूल की वर्कर हेल्पर को कम से कम 5000 वर्कर व 2500 रु हैल्पर को ज्यादा दिए जाए जब तक सभी को वर्कर हैल्पर को कर्मचारी नहीं बनाया जाता। 29 मार्च को राज्य कमेटी की बैठक है उसके पश्चात ही आगे आने वाले आंदोलन का फैसला लिया जाएगा और इस आंदोलन में बहने बढक़र भाग लेंगी। सीटू नेता अनिल कुमार, फूल सिंह, रिटायर कर्मचारी संघ से रतन कुमार जिंदल आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। प्रदर्शन में भिवानी ब्लॉक से रमन, सुनीता चहल, प्रिया, सुनीता, चांग से रितु ,सुनीता, कैरू ब्लॉक से शकुंतला, शिवानी से कमला निर्मला संतोष,पूनम मीना, सलोचना दर्शना, इंद्रा,सरोज मालती शीला, वीरमती,सुनीता सुमन ,राजबाला ,सुरेश, ब्रह्म शक्ति ,सीमा शीला ,रोशनी, बडेसरा से अनीता शीला राजबाला ,रीना शामिल हुई।

Related Articles

Back to top button