राष्ट्रीय

बिहार में वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन, समर्थन देने पहुंचे लालू यादव, तेजस्वी ने कहा- आज मुसलमान बहाना है…

देश में वक्फ अमेंडमेंट बिल पर सियासत गर्माती जा रही है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने रविवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन करने का ऐलान किया था. इसी सिलसिले में बुधवार को AIMPLB पटना के गर्दनीबाग में धरना दे रहा है, इस धरने में विपक्षी पार्टियों के नेताओं के साथ-साथ महाबोधि मंदिर से जुड़े एक बौद्ध धर्मगुरु भी शामिल हुए हैं. बड़े नेताओं में बिहार की दूसरी बड़ी पार्टी RJD के नेता लालू यादव, तेजस्वी यादव, आजाद समाज पार्टी चीफ चंद्रेशेखर आजाद और प्रशांत किशोर भी पहुंचे हैं.

आने वाले दिनों में देश भर में इसी तरह के विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई गई है और विपक्ष दलों ने भी इसमें अपनी सियासी रोटियां सैकने की पूरी तैयारी कर ली है. धरने के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा, “आज मुसलमान बहाना है क्या पता आने वाले दिनों में चर्च और गुरुदुआरों पर भी इनकी नजर हो.

बिहार में भाई-चारा खत्म नहीं होने देंगे

तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में भाई-चारा खत्म नहीं होने देंगे. लालू यादव इतने बिमार हैं फिर भी आपके बीच पहुंचे हैं मुझे गर्व है कि मेरे अंदर लालू यादव का खून है. उन्होंने आगे कहा कि लालू कभी संप्रदायिक ताकतों के आगे नहीं झुके है.

संविधान ने दिया विरोध करने का अधिकार

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने कहा, “आज देश में जिस तरह के हालात हैं, उसे समझते हुए, जिसके भी अधिकारों पर हमला होगा, वह उसकी रक्षा के लिए आगे आएंगे. और जिस वर्ग के लिए हम राजनीति करते हैं, बहुजन समाज, कमजोर वर्ग, संविधान ने उनके अधिकारों पर हमले को रोकने के लिए विरोध करने का अधिकार दिया है. हम उसी का इस्तेमाल करने के लिए आज बिहार में हैं.”

Related Articles

Back to top button