आदर्श कॉलेज की एनएसएस की स्वयं सेविकाओं ने चलाया जागरूकता अभियान

भिवानी, (ब्यूरो): आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेविकाओं ने अपना घर आश्रम का दौरा किया। वहाँ उन्होंने बुजुर्गों के साथ समय बिताया। उनकी देखभाल के अनुभव सांझा किए और सामाजिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद स्वयं सेविकाएँ नरसिंहवास गाँव पहुँची जहाँ उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और नशा मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर नुक्कड़ नाटक और स्किट के माध्यम से जागरूकता फैलाई। उन्होंने गाँव के मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया और प्रसाद वितरण भी किया। गाँव की सरपंच नेहा ने स्वयंसेविकाओं से विकास कार्यों पर चर्चा की जबकि गांव निवासी पवन ने उन्हें कृषि और बायोगैस प्लांट की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। स्वयंसेविकाओं ने ग्रामीणों से उनकी जीवनशैली और गाँव के इतिहास पर बातचीत की। शिविर के छठे दिन एकल नृत्य प्रतियोगिता करवाई। जिसमें प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। चरखी दादरी के प्रमुख फायरमैन पवन कुमार ने अग्नि सुरक्षा पर एक प्रदर्शन किया ।जिसमें उन्होंने आग के त्रिकोण—ईंधन, गर्मी और ऑक्सीजन—की व्याख्या की। उन्होंने आग के विभिन्न प्रकारों और उन्हें बुझाने के सही तरीकों की जानकारी दी। हरीराम शर्मा और पवन कुमार ने आग बुझाने की व्यावहारिक तकनीकें भी दिखाईं।स्वयंसेवकों ने बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट गतिविधि के तहत पुरानी साडिय़ों का पुन: उपयोग करके दरवाज़े की चटाई बनाना सीखा। उन्होंने साडिय़ों की पट्टियाँ काटकर और उन्हें बुनकर सुंदर व टिकाऊ डोरमैट तैयार किए। इस अवसर पर एन.एस.एस अधिकारी डॉ नूतन शर्मा, डॉ दीपू सैनी,डॉ सुनंदा,डॉ निधि बूरा बच्चों के साथ रही।