धर्म/अध्यात्म

किसी से उधार मांगकर न करें इन चीजों का इस्तेमाल, होती है धन की कमी!

हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र का बहुत अधिक महत्व होता है. वास्तु शास्त्र में न सिर्फ दिशाओं के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया है बल्कि व्यक्ति के रोजाना के दैनिक जीवन के नियमों के बारे में भी कुछ नियम बनाएं हैं. हमारे समाज में कई लोगों की ऐसी आदत होती है वे दूसरों से चीजें मांगकर इस्तेमाल करते हैं. वास्तु शास्त्र के नियम के मुताबिक इस तरह दूसरों की चीजों का लेना और देना शुभ नहीं माना जाता है. जो लोग दूसरों की चीजों को मांगकर अपने लिए इस्तेमाल करते हैं उनके अंदर नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो जाता है. व्यक्ति के अंदर नकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश के कारण उसे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार जब लोग एक दूसरे की चीजों का आदान-प्रदान करते हैं तो उनके अंदर एक दूसरी की ऊर्जाओं का भी प्रवेश हो जाता है. इस नकारात्मक ऊर्जा के कारण व्यक्ति को कई तरह की नई मुसीबतें आने लगती हैं. आज हम आपको वास्तु के अनुसार ऐसी कौन-कौन सी चीजें होती है जिनका लेन-देन करने से बचना चाहिए.

  1. नमक: नमक को सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. किसी और का इस्तेमाल किया हुआ नमक घर में नकारात्मक ऊर्जा ला सकता है, जिससे आर्थिक परेशानियां हो सकती हैं.
  2. तेल: तेल का संबंध शनि देव से माना जाता है. किसी और के घर से मांगे गया तेल घर में शनि दोष ला सकता है, जिससे धन की हानि हो सकती है.
  3. सुई: सुई को नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. किसी के घर की सुई मांगने पर घर में नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है, जिससे घर में अशांति हो सकती है.
  4. रुमाल: रुमाल को निजी वस्तु माना जाता है. किसी और का इस्तेमाल किया हुआ रुमाल घर में नकारात्मक ऊर्जा ला सकता है, जिससे रिश्तों में खटास आ सकती है.
  5. कलम: कलम को ज्ञान और विद्या का प्रतीक माना जाता है. किसी और की इस्तेमाल की हुई कलम का इस्तेमाल करने से विद्या में बाधा आ सकती है.
  6. घड़ी: घड़ी समय का प्रतीक है, और समय को धन से भी जोड़ा जाता है. इसलिए किसी से उधार ली घड़ी या किसी की पहनी हुई घड़ी नहीं पहननी चाहिए.

किसी भी वस्तु को उधार लेते समय, उसे सम्मान के साथ लौटाएं और किसी भी वस्तु को उधार देते समय, यह सुनिश्चित करें कि आप उसे वापस पाने में सक्षम हैं. अगर किसी वस्तु को उधार लेना बहुत जरूरी है, तो उसे कुछ समय के लिए ही लें और जल्दी लौटा दें. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह केवल मान्यताएं हैं और इन पर विश्वास करना या न करना व्यक्तिगत पसंद है.

Related Articles

Back to top button