श्री बालाजी संकट मोचन धाम सूई में भंडारे का आयोजन किया गया

भिवानी, (ब्यूरो): आदर्श गांव सूई में स्थित श्री बालाजी संकट मोचन धाम पर मंगलवार को छठा धार्मिक कार्यक्रम हुआ। सूई, बलियाली, बापोड़ा, खरकड़ी सहित आसपास के ग्रामीणों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम की शुरुआत हुई कार्यक्रम स्वामी अरुण दास महाराज, सुखदेव महाराज, साध्वी कमला नंद महाराज, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज कुमार दीवान, नवनियुक्त जज निहारिका दीवान, सुभाष चांगीया, सीबीएलयू की कुल सचिव डॉ. भावना शर्मा, विशिष्ट अतिथि ऋषि शर्मा जनसंपर्क अधिकारी, महंत रामपाल पुजारी, सरपंच रवि कुमार, सज्जन गौतम, श्री संकट मोचन श्री बालाजी धाम के अध्यक्ष डॉ. उमेद शर्मा, उपाध्यक्ष संदीप जांगड़ा, सचिव रमन शर्मा, कोषाध्यक्ष हरियाणा रोडवेज से सुनील कुमार कंडक्टर बताया कि गायक मंडली से राजेश थुराना, श्यामसुंदर, नीलम चौधरी और अनीता चौधरी ने मधुर भजनों को संकट मोचन हनुमान की महिमा का गुणगान किया। भंडारे में प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। इस मौके लव शर्मा रेलवे से, अनिल कुमार, सुरेंद्र शास्त्री, राजकुमार कौशिक, मा. उमेद गुर्जर, बृजपाल गुर्जर, गुरमीत, बाबा रति देव उर्फ सोनू स्वच्छ भारत अभियान के तहत संस्था सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया द्वारा गांव सूई में स्थित बालाजी धाम पर श्रद्धालुओं के लिए जूस का लंगर लगाया गया। मंदिर से महंत रामपाल ने बताया कि हम अपने बच्चों को अपनी संस्कृति के बारे में बताना चाहिए आज की युवा धर्म मार्ग को त्याग कर पश्चिमी शिक्षा अपना रहे हैं। इस अवसर हरनारायण पप्पू, हवा सिंह जांगड़ा,संजय शर्मा ने भी मंदिर में विशेष सहयोग दिया।