-जमीन पर अवैध कब्जा करने का किसी को नहीं है अधिकार- -एसडीएम डॉ नैन-
-राजस्व विभाग द्वारा हटाए गए हैं छः गावों में अवैध जमीन पर कब्जे-

तोशाम,13 मार्च। एसडीएम डॉ अशवीर सिंह नैन ने कहा कि जमीन पर अवैध कब्जा करने का किसी को अधिकार नहीं है। डॉ नैन ने कहा कि राजस्व विभाग टीमों द्वारा छः गावों में अवैध जमीन पर कब्जे हटाए गए हैं। उन्होंने कहा कि उपायुक्त महावीर कौशिक द्वारा सरकार की जारी हिदायतों के अनुसार आदेश दिए गए हैं, जिनमें स्पष्ट रूप से कहा है कि जिला में अवैध निर्माण करने का किसी को अधिकार नही है। इसी कङी में प्रशासन द्वारा अवैध जमीन पर कब्जे को हटाने अभियान चलाया गया है।
डॉ नैन ने कहा कि अवैध जमीन पर कब्जा करना गैर कानूनी कार्य है और इसकी अनुमति किसी को नहीं है।
सरकारी विभागों द्वारा शिकायत मिलने पर अवैध जमीन के कब्जे की जानकारी जुटाई जाती है और इसको हटाने का यह अभियान जारी रहेगा।
नायब तहसीलदार संजय शर्मा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि तोशाम तहसील के गांव धारवाणबास में दो, आलमपुर, खरकङी माखवान, खरकङी सोहान, ईशरवाल और देवावास से एक-एक जमीन के अवैध कब्जे हटाने का काम प्रशासन द्वारा किया गया है।