हरियाणा

कर्मचारियों ने भरी हुंकार, मांगों के प्रति पूरे प्रदेश में होंगे प्रदर्शन

18 मार्च को 24 सूत्रीय मांगों का मांग पत्र अधीक्षक अभियंता को सौंपेंगे

भिवानी, (ब्यूरो): हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन रजि. 41 मुख्यालय चरखी दादरी संबंधित हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ शहरी व फील्ड ब्रांच की संयुक्त बैठक शहरी ब्रांच प्रधान जयकिशन शर्मा व फील्ड ब्रांच प्रधान आनंद श्योराण की संयुक्त अध्यक्षता में यूनियन कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक का संचालन ब्रांच शहरी ब्रांच के सचिव विजेंद्र परमार ने किया। यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला मीडिया प्रभारी अमित कुमार जांगड़ा ने दी। शहरी व फील्ड ब्रांच के प्रधान जयकिशन शर्मा, आनंद श्योराण अपने संयुक्त संबोधन में मीटिंग में उपस्थित कर्मचारियों को अवगत कराया कि जिला यूनियन कार्यालय में 10 मार्च को हुई मीटिंग में जिला प्रधान सुरेंद्र कुमार टोनी ने बताया कि पूरे प्रदेश में 17 मार्च से 3 अप्रैल तक सभी सर्किल कार्यालय पर जोरदार रोष स्वरूप धरने प्रदर्शन दिए जाएंगे व 24 सूत्रीय मांग पत्र परिमंडल अभियंताओं के मार्फत तीनों विभागों के प्रमुख अभियंता के नाम भेजे जाएंगे। शहरी ब्रांच प्रधान जयकिशन शर्मा ने बताया कि 18 मार्च को प्रात: 10 बजे अधीक्षक अभियंता कार्यालय जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में एकत्रित होकर अपनी 24 सूत्रीय मांगों का मांग पत्र अधीक्षक अभियंता को सौंपेंगे और संगठन के आह्वान पर आगामी रूपरेखा तैयार करेंगे। इस अवसर पर शहरी ब्रांच से कोषाध्यक्ष सुखबीर गुर्जर, राजकुमार सेन, सुरेंद्र कुमार टोनी, चांदीराम कादयान, अमित जांगड़ा, धर्मवीर सेन, धूप सिंह, देवेंद्र, विनोद शर्मा, रविंद्र शर्मा, रमेश, साहिल, परमजीत मोखरा, श्रीपाल राठी, संदीप ग्रेवाल, मनदीप, अमरजीत, सुमित, फील्ड ब्रांच से कोषाध्यक्ष विजय कुमार, अमित सहरावत, अमित चहल, राजेंद्र, संजय, कृष्ण, प्रदीप, राजबीर कटारिया, संदीप, सनी शेखावत, सागर, बीरबल, महासिंह, राहुल भारद्वाज, रोहित समेत अनेकों कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button