हरियाणा

दीपक हत्याकांड: राकेश फौजी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार—10 साल पुरानी रंजिश का बदला

सोनीपत  : सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-44 पर बीती 27 फरवरी को हुई गैंगवॉर में आखिरकार सोनीपत क्राइम ब्रांच को सफलता मिल गई। स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 ने वीर ढाबे पर हुई गैंगस्टर दीपक उर्फ भांजा की हत्या में शामिल राकेश उर्फ फौजी को काबू कर लिया है। हालांकि पुलिस की गिरफ्त से मुख्य सरगना गैंगस्टर राकेश उर्फ पंपू अभी भी फरार है और उसने अपने जीजा की हत्या का बदला लेने के लिए दीपक उर्फ भांजा को मौत के घाट उतारा था। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और राकेश उर्फ पंपू के साथ-साथ इस हत्याकांड में फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

बता दें कि साल 2014 में सोनीपत के गांव शाहपुर के रहने वाले पूर्व सरपंच विनोद उर्फ घोला की हत्या का बदला उसके साले राकेश उर्फ पंपू ने दस साल बाद सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर लिया था। नेशनल हाईवे-44 पर स्तिथ गांव कुमासपुर के सामने स्थित वीर ढाबे पर विनोद की हत्या को अंजाम देने वाले दीपक उर्फ भांजा निवासी गुहणा की गैंगस्टर राकेश उर्फ पंपू और उसके साथियों ने कार में ही गोलियों से भूनकर हत्या कर डाली और अपने जीजा की हत्या का बदला लिया था। सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को राकेश उर्फ पंपू के शूटर और उसके साथी राकेश उर्फ फौजी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की और राकेश उर्फ पंपू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

इस गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम ब्रांच राजपाल ने बताया कि एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर- 7 क्राइम ब्रांच की टीम ने 27 फरवरी को दीपक उर्फ भांजा की हत्या में शामिल आरोपी राकेश उर्फ फौजी को गिरफ्तार किया है, आरोपी ने अपने साथी राकेश उर्फ पंपू निवासी पानीपत के साथ मिलकर दीपक की हत्या की थी, यह हत्याकांड विनोद उर्फ घोला की हत्या का बदला लेने के लिए हुई थी, विनोद राकेश उर्फ पंपू का जीजा था और उसी बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया था, राकेश उर्फ पंपू की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button