व्यापार

Airtel की एलन मस्क की SpaceX के साथ डील, देश में शुरू होगी Starlink की सर्विस

एलन मस्क अब तेजी से भारत में अपना विस्तार करते दिख रहे हैं. पहले उनकी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला ने भारत में अपने शोरूम खोलने की प्रोसेस को तेज कर दिया. वहीं अब एयरटेल की ओर से ऐलान किया गया है कि वह एलन मस्क की स्पेसएक्स के साथ डील करेगी और स्टारलिंक की सर्विसेस ऑफर करेगी.

एयरटेल का कहना है कि स्टारलिंक के हाई-स्पीड इंटरनेट को भारत में लाने के लिए कंपनी ने स्पेसएक्स के साथ एक एग्रीमेंट साइन किया है. ये अपनी तरह का पहला एग्रीमेंट है. हालांकि कंपनी स्टारलिंक की सर्विस तभी शुरू करेगी, जब उसे भारत में सारी रेग्युलेटरी मंजूरियां मिल जाएंगी.

काम आएंगे एयरटेल के स्टोर

एयरटेल और स्टारलिंक की ओर से एक जॉइंट स्टेटमेंट में कहा गया है कि दोनों कंपनियों ने 11 मार्च को आधिकारिक तौर पर डील साइन कर ली है. सभी मंजूरियां मिलने के बाद एयरटेल भारत में स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू कर देगी . भारत की स्टारलिंक में ये पहली पार्टनरशिप है. एयरटेल देशभर में फैले अपने स्टोर्स से ही स्टारलिंक की सर्विस ऑफर करेगी. इसमें स्टारलिंक के डिवाइस भी शामिल होंगे

एयरटेल का कहना है कि उसकी ईयूटेलसैट वनवेब के साथ पहले से पार्टनरशिप है. इस नई पार्टनरशिप से एयरटेल ग्राहकों को ज्यादा विकल्प उपलब्ध करा पाएगा. खासकर के ऐसे इलाकों में सर्विस बेहतर होगी, जहां अभी पहुंचना मुश्किल है. वहीं इन सर्विस के आने से वह पूरे देश में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा कर पाएगी.

जियो के मुकाबले मिलेगी बढ़त

भारती एयरटेल के एमडी और वाइस चेयरमैन गोपाल वित्तल का कहना है कि स्पेसएक्स के साथ डील करके स्टारलिंक की सर्विस को इंडिया में मुहैया कराना एक नई शुरुआत है. ये कंपनी की भारत में अगली-पीढ़ी की सैटेलाइट कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

एयरटेल का स्टारलिंक के साथ डील करना, उसे टेलीकॉम मार्केट में जियो के मुकाबले बढ़त देगा. अभी देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो इंफोकॉम है.

ऐसे देश को बदलेगा स्टारलिंक का इंटरनेट

इस डील के तहत एयरटेल और स्पेसएक्स ना सिर्फ देश में स्टारलिंक की सर्विसेस देंगे. बल्कि स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों को भी इंटरनेट से जोड़ने के मौकों की तलाश करेंगे. एयरटेल और स्पेसएक्स यह भी पता लगाएंगी कि स्टारलिंक किस तरह से एयरटेल नेटवर्क का विस्तार कर सकती है.

Related Articles

Back to top button