खुले में कूड़ा न डालने के लिए आमजन को करें जागरूक: उपायुक्त कौशिक
नगर परिषद द्वारा खुले में कूड़ा डालने के 10 डंपिंग प्वाइंट करवाएं गए बंद

भिवानी, (ब्यूरो): उपायुक्त महावीर कौशिक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि स्कूली बच्चों व सामाजिक संस्थानों द्वारा जागरूकता रैली निकालकर खुले में कूड़ा न डालने बारे आमजन को जागरूक किया जाए। उन्होंने बताया कि आमजन व संस्थाओं के सहयोग से नगर परिषद द्वारा 10 डंपिग प्वाईटों बंद करवाया गया है और 29 प्वाइंटों के लिए प्रयासरत, उन्हें भी शीघ्र ही बंद करवाया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे शहर को सुंदर बनाने में प्रशासन का सहयोग करें। उपायुक्त कौशिक लघु सचिवालय के डीआरडीए हाल में स्वच्छता को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नगर पालिका को निर्देश दिए कि वे केएम स्कूल के नजदीक डंपिंग प्वाइंट पर कचरा डालने वालों की स्कूल के सीसीटीवी कैमरा की जांच करके दोषी पर जुर्माना व नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाए। सर्वे में पाया गया था कि शहर में 40 अलग-अलग ऐसे बिंदु है जहां खुले में कूड़ा डाला जा रहा है। इन प्वाइंटों को शीघ्र ही समाप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा गाडिय़ों के माध्यम से घर-घर से कूड़ा उठाने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी खुले में कूड़ा डालना गलत है। उन्होंने कहा कि शहर को साफ-सुथरा व सुंदर बनाना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त डम्पिंग बिंदुओं के समीप जहां-जहां सरकारी कार्यालय हैं वे अधिकारी वहां से गंदगी हटवाने की जिम्मेदारी लेंगे। इसके अलावा इस कार्य में सामाजिक संस्थाओं व नागरिकों का सहयोग भी लिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे नागरिकों से अपील भी करें कि खुले में कूड़ा ना डालें, क्योंकि यह शहर हमारा अपना है और इसे साफ सुथरा व सुंदर रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है। उपायुक्त महावीर कौशिक ने घर-घर से कूड़ा उठाने वाले एजेंसी संचालकों को भी निर्देश दिए कि वे निर्धारित समय पर कॉलोनी में पहुंचे और खुले में कूड़ा इक_ा ने होने दें। बैठक में एचएसबीपी इओ विजय मलिक, नगर परिषद व अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।