धर्म/अध्यात्महरियाणा
ढाणी हरसुख में मनाया बाबा श्याम महोत्सव

भिवानी, (ब्यूरो): गांव ढाणी हरसुख स्थित शिव मंदिर में समस्त ग्रामीणों के सहयोग से बाबा श्याम महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत एक श्याम श्री श्याम के नाम जागरण, हवन-यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पंच बन्नी सिंह सैनी ने की। यह जानकारी देते हुए एडवोकेट संदीप सैनी ने बताया कि भक्तजनों ने अपने मुधर भजनों से बाबा की महिमा का गुणगान किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूर्व सरपंच जगदीश चन्द्र, हरिकृष्ण सैनी, पूर्व प्रधान ओमप्रकाश सैनी, पूर्व सरपंच अमर सिंह, मा. रतिराम, कर्णसिंह ठेकेदार, जयवीर सरपंच, जयमल राजपूत, जगदीश, सैनी कल्याण परिषद से भूपसिंह सैनी समेत पूरी कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।