सतलोक आश्रम में आध्यात्मिक प्रदर्शनी लगाई
112 यूनिट हुआ रक्तदान, 6 जोड़ों की करवाई रमैणी शादी

भिवानी, 10 मार्च : स्थानीय कालुवास मोड़ स्थित सतलोक आश्रम में संत गरीब दास महाराज छुड़ानी वाले के बोध दिवस के उपलक्ष्य में जारी दिवसीय कार्यक्रम सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रहे। इस दौरान रक्तदान शिविर, बिना दहेज की रमैणी शादी, संत गरीबदास महाराज के अमर ग्रंथ का अखंड पाठ, आध्यात्मिक प्रदर्शनी एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। संत रामपाल महाराज के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में सोमवार को श्रद्धालुओं ने 112 यूनिट रक्तदान किया तथा 6 जोड़ों की दहेज मुक्त रमैनी विवाह हुआ। विवाह के बंधन में बंधने वाले जोड़ों ने बताया कि बिना दहेज और बिना किसी कर्मकांड के 17 मिनिट में उनका रमैनी विवाह हुआ है। बोध दिवस के उपलक्ष्य मे लगाई गई आध्यात्मिक प्रदर्शनी में बहुत सारे जिज्ञासुओं ने आध्यात्मिक गुण का लाभ उठाया। इस दौरान संत गरीबदास महाराज की अमरवाणी का अखंड पाठ की अमृत वाणी एवं शुद्ध देसी घी से बने हुए शुद्ध सात्विक भोजन का लाभ आने वाले सर्वजन उठा रहे हैं। कार्यक्रम के आयोजन में आश्रम प्रबंधन समिति के सदस्यों बहन अंजू बाई, भगत बलवान दास, भगत धर्मपाल दास, भगत वजीर दास, भगत जगबीर दास एडवोकेट और जिला कोऑर्डिनेटर भगत नानक दास, भगत धर्मवीर दास डाबला, भगत नरेंद्र दास आदि सेवादारों ने विशेष योगदान दिया।