
भिवानी, (ब्यूरो): कर्नाटक के बैंगलूर में 4 से 9 मार्च तक आयोजित 45वीं राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 4 हजार से अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बाबा भैरू नाथ अकेडमी, चौ. खेमचंद स्टेडियम बुसान के संचालक पूर्व डीएसओ जयसिंह कालीरामण ने 65 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों में चक्का फेंक में 10वीं बार स्वर्ण पदक जीता तथा गोला फेंक में स्वर्ण व भाला फेंक में कांस्य पदक जीता, 4 गुणा 400 मी. रिले दौड़ में चौथा स्थान प्राप्त किया। पूर्व डीएसओ कोच जयसिंह कालीरामण अब जून-जुलाई में इण्डोनेशिया में आयोजित होने वाली एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेंगे। पूर्व डीएसओ जयसिंह कालीरामण ने अपनी सफलता का श्रेय बाबा पूर्ण नाथ व स्टेडियम के बच्चों को दिया। उन्होंने कहा कि बच्चे उनका अभ्यास करवाते हैं। धर्मसिंह संडवा ने इस प्रतियोगिता में 70 वर्ष आयु में पांचवा स्थान प्राप्त किया।