हरियाणा

शास्त्र एवं शस्त्र दोनों में निपुणता महिला सशक्तिकरण का भविष्य सूत्र : डा. बजाज

भिवानी, (ब्यूरो): महिलाओं का विकास देश का विकास है। महिलाओं के विकास के बिना राष्ट्र का विकास संभव नहीं है। महिलाओं की साक्षरता, उनकी जागरूकता और उनकी उन्नति ना केवल उनकी गृहस्थी के विकास में सहायक साबित होती है बल्कि उनकी जागरूकता एवं साक्षरता देश के विकास में भी अहम् भूमिका निभाती है। यह बात अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वैश्य महाविद्यालय की राष्ट्रीय कैडेट कोर एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डॉ संजय गोयल के नेतृत्व एवं एनसीसी ऑफिसर कैप्टन डॉ. अनिल तंवर व महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ वंदना वत्स के मार्गदर्शन में महिला सशक्तिकरण विषय पर आयोजित विस्तार व्याख्यान में मुख्य अतिथि 11 हरियाणा बटालियन एनसीसी भिवानी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेश दहिया ने कही। व्याख्यान का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। व्याख्यान में सभी अतिथियों का सम्मान करने के पश्चात अपने स्वागतीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने कहा कि आज महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली नारी शक्ति को नमन करते हुए उन्होंने नारी शक्ति को समर्पित महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ एवं एन सी सी इकाई को बधाई दी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वैश्य महाविद्यालय की राष्ट्रीय कैडेट कोर एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डॉ संजय गोयल के नेतृत्व एवं एनसीसी ऑफिसर कैप्टन डॉ. अनिल तंवर व महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ वंदना वत्स के मार्गदर्शन में विस्तार व्याख्यान का आयोजन महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में किया गया।विस्तार व्याख्यान के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में 11 हरियाणा बटालियन एनसीसी, भिवानी के कमांडिंग ऑफिसर,कर्नल राजेश दहिया,वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान एडवोकेट शिवरतन गुप्ता, वैश्य महाविद्यालय प्रबंध समिति के महासचिव डॉ पवन बुवानीवाला एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वंदना मैटरनिटी हॉस्पिटल की को चेयरमेन डॉ. वंदना पुनिया ने शिरकत की। विस्तार व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय रोहतक की शोध सलाहकार डॉ. रश्मि बजाज ने शिरकत की। वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान एडवोकेट शिवरतन गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है आज महिलाएं अपनी प्रतिभा के दम पर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर अपना परचम लहरा रही हैं।अपने संबोधन में वैश्य महाविद्यालय प्रबंध समिति के महासचिव डॉ पवन बुवानीवाला ने कहा कि भारतवर्ष में महिलाओं का स्थान सदैव पूजनीय रहा है। नारी शक्ति किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रही। वंदना मैटरनिटी हॉस्पिटल की को चेयरमेन डॉ. वंदना पुनिया ने कहा कि करते हुए कहा कि महिलाओं की सुंदर समाज संरचना में महत्वपूर्ण योगदान है। महिला और पुरुष एक दूसरे का सहयोग एवं सम्मान करें। विस्तार व्याख्यान में मुख्य वक्ता बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय रोहतक की शोध सलाहकार डॉ. रश्मि बजाज ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि महिलाएं शास्त्र एवं शस्त्र दोनों विधाओं में पारंगत होकर महिला सशक्तिकरण के मूल मंत्र को सार्थक करें तभी महिला सशक्तिकरण की मुहिम को मजबूत किया जा सकता है उन्होंने कहा कि वास्तव में शास्त्र एवं शस्त्र महिला सशक्तिकरण का भविष्य है। उन्होंने कहा कि ये समय बदलाव का है अब मेरी बेटी मेरा गर्व का समय आ गया है। समारोह में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की संस्था गुलाबी पंख द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली महिलाओं डॉ रश्मि बजाज, इंदु वर्मा,पूनम जैन, डॉ वंदना वत्स, डॉ कामना कौशिक, डॉ प्रोमिला सुहाग, परिमा जैन को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button