हरियाणा

राष्ट्र विकास में एनएसएस का महत्वपूर्ण योगदान: डा. बुवानीवाला

भिवानी, (ब्यूरो): राष्ट्रीय सेवा योजना एकता एवं अनुशासन को साथ लेकर युवाओं में नया जोश भर रहा है। युवाओं को भी चाहिए कि वो एकता एवं अनुशासन के साथ लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े तभी उच्च पदों पर पहुचा जा सकता है।यह बात सिद्ध पीठ बाबा जहरगिरी आश्रम में वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डा. संजय गोयल के नेतृत्व एवं महाविद्यालय की एनएसएस ईकाई -2 की कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशा नेहरा की देखरेख में महाविद्यालय की एन एस एस ईकाई -2 के द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का समापन हुआ। वैश्य महाविद्यालय प्रबंधक समिति के महासचिव डॉ पवन बुवानीवाला ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र के सामाजिक विकास में स्वयं सेवकों का महत्वपूर्ण योगदान है। स्वयं सेवक व्यवहारिक रूप में इस तरह के विशेष शिविरों से बहुत कुछ सीखते हैं जो उनके जिंदगी भर काम आता है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने अतिथियों का स्वागत करते हुएं स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के मोटो को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ाने की सीख दी। महाविद्यालय के डीन एकेडमिक डॉ नरेंद्र चाहर ने अपने संबोधन में कहा कि ‘विद्यार्थी जीवन’ हमारे जीवन की रचनात्मक अवधि होती है। इस अवधि में विद्यार्थी को अपने ऐसे सभी गुणों को विकसित करना चाहिए जो उसे सफल जीवन बिताने के योग्य बना सकें। शिविर के पांच स्वयं सेवकों रूपेश, ओमप्रकाश, वैभव, हितेश को श्रेष्ठ स्वयंसेवक के पुरस्कार से नवाजा गया। शिविर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता स्वयंसेवकों को मुख्य अतिथि सिद्ध पीठ बाबा जाहर गिरी आश्रम के महंत डॉ अशोक गिरी महाराज, विशिष्ट अतिथि वैश्य महाविद्यालय प्रबंधक समिति के महासचिव डॉ पवन बुवानीवाला, वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल,महाविद्यालय के डीन एकेडमिक डॉ नरेंद्र चाहर एवं एन. एस. एस. यूनिट 2 की कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशा नेहरा ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में विभिन्न समूह द्वारा अपनी-अपनी ग्रुप परफॉर्मेंस दी गई। समारोह में मंच का सफल संचालन स्वयंसेविका शालु एवं स्वयंसेवक ओमप्रकाश ने किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशा नेहरा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। शिविर में डॉ सुरुचि गुप्ता का सहयोग रहा। इस अवसर पर काफी संख्या में स्वयंसेवक एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button