हरियाणा

पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान जुबान के धनी नेता थे: जितेन्द्र भोलू

विभिन्न सामाजिक संगठनों व धार्मिक संस्थाओं ने जताया शोक

भिवानी, (ब्यूरो): हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. बंसीलाल के हनुमान, किसान रत्न, हरियाणा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सतपाल सांगवान के निधन पर शोक जताते हुए छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र भोलू ने शोक जताते हुए कहा कि पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान एक मिलनसार प्रवृति के नेता थे। उन्होंने हमेशा जनता के हितों के कार्य किए। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. बंसीलाल की तरह हमेशा जुबान के धनी रहे जो भी जनता से वादा करते थे उसे समय पर पूरा करते थे। मंत्री रहते हुए उन्होंने अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया था। पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के निधन पर जीवन ज्योति फाउंडेशन, युवा कल्याण संगठन, वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन, प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज, एक विचार एक सोच मंच के सदस्यों ने गहरा शोक व्यक्त किया। शोक जताने वालों में जिला पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप तंवर लेघां, जिला पार्षद नरेन्द्र देवराला, जयपाल तंवर लेघां, अजय नेहरा, धर्मवीर नागर, सोमवीर शर्मा, जितेन्द्र धारीवाल, सोमवीर शेषमा, देशमुख दादरवाल, विरेन्द्र टिटाणी, मुख्तयार खापड़वास, नसीब सुंगरपुर, जगदीश सरपंच सुंगरपुर, राजेश शर्मा कुसुंभी, बलवान गुर्जर आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button