-नव नियुक्त प्रधान संदीप तंवर को जीत पर बधाई देते हुए आजाद सेना टीम के सदस्य
--लोगों के न्याय की आवाज को नहीं दबने दिया जाएगा: नव नियुक्त प्रधान संदीप तंवर

भिवानी, (ब्यूरो): बार के नवनियुक्त प्रधान संदीप तंवर को उनकी शानदार जीत पर आजाद सेना संस्थापक अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि संदीप तंवर के प्रधान बनने से बार में अधूरे पड़े कार्यों को नई गति मिलेगी।
बता दें कि गत 28 फरवरी को बार में प्रधान के पद चुनाव हुए थे जिसमें संदीप तंवर ने अपने प्रतिद्वंदी को पछाड़ते हुए भारी मतों से विजयी हासिल की। आजाद सेना ने बार प्रधान से विकास कार्यो में तेजी लाने, अधिवक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करने, न्याय से वंचित लोगों को उनका हक दिलवाने की आशा जताई।
प्रधान संदीप तंवर ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी मिली है वे उनको पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाऐंगे। सभी को एक समान साथ लेकर चलेंगे लोगों के न्याय की आवाज को प्रमुखता से उठाया जाऐगा।
खुशी जताने वालों में अधिवक्ता विकल गार्गी, पवन कालरा, अधिवक्ता शंकर शर्मा, अधिवक्ता साहिल शर्मा, मुंशी भगवानदास अरोड़ा, संदीप कुमार, संजय शर्मा आदि मौजूद थे।