एसएमएसजी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल से पिडि़त ने लगाई न्याय की गुहार
लगभग 3 वर्ष से न्याय के लिए खा रहे हैं दर-दर की ठोकरें

भिवानी, (ब्यूरो): सीएम विण्डो के माध्यम से मुख्यमंत्री, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनिल वीज, राज्य चिकित्सा विभाग पंचकुला, एसपी भिवानी, एसपी चरखी दादरी, प्रधान चिकित्सा अधिकारी कम मैम्बर सैक्रटरी भिवानी को बार-बार शिकायत देने पर भी पुलिस विभाग द्वारा भिवानी के एक निजी अस्पताल के चिकित्सक के खिलाफ कोई कार्यवाई अमल में नहीं लाई जा रही। गांव हंसावास कलां निवासी रामनिवास पुत्र मातुराम ने बताया कि वह एक गरीब परिवार से संबंध रखते हैं तथा मेहनत मजदुरी करके परिवार का पालन पौषण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 18 मार्च 2022 को गांव के ही एक परिवार के व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी गाड़ी से मारने की नीयत से टक्कर मारी जिससे उसे व उसकी पत्नी कृष्णा को चोटें आई। उसे बेहोंशी की हालात में बाढड़ा के अस्पताल में पहुंचाया। उन्हें चोटें ज्यादा आने से चरखी दादरी के सामान्य अस्पताल में रेफर किया गया। एंबुलेंस नं. एच.आर-84-3351 के चालक वितेश उन्हें चरखी दादरी सामान्य अस्पताल लेकर आया। उन्हें ज्यादा चोटेें आने के कारण चिकित्सकों ने रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया लेकिन एंबुलेंस चालक उन्हें पीजीआई न लेजाकर भिवानी के श्री महन्त शंकर गिरी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में लेकर आया। जिसका उन्होंने विरोध भी किया और कहा कि यह महंगा अस्पताल है वे गरीब हैं यहां पर अपना इलाज करवाने में समर्थ नहीं हैं लेकिन एंबुलेंस चाकल व यहां के चिकित्सकों ने उनकी नहीं सुनी और कहा कि यहां पर वे आपका अच्छा इलाज कर देंगे और आयुष्मान कार्ड के कारण आपके पैसे भी नहीं लगेंगे। उनका इलाज आरंभ कर दिया लेकिन बाद में पैसे भी लेते रहे और कहा कि हमारे अस्पताल में बी.पी.एल व आयुष्मान कार्ड धारक की सुविधा नहीं है। यहां के डाक्टर ने उन्हें व उनकी पत्नी को जबरदस्ती यहां पर कई दिनों तक रखा और कहा कि उनकी पत्नी की हालत ज्यादा गंभीर है पैसों का प्रबंध जल्द से जल्द करो तब उन्होंने अपने जान पहचान व रिश्तेदारों से पैसा लिया और वहां जमा करवाया। लगभग 10 दिन के अंदर उन्होंने 3 लाख 80 हजार रूपये लिए और बिल लगभग 2 लाख रूपये का दिया। उन्होंने बताया कि गाड़ी की टक्कर से उन्हें व उनकी पत्नी को लगी थी उसमें उसकी पत्नी की हंसली की हड्डी व दांत टुटे हुए हैं। श्री महन्त शंकर गिरी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में उनकी पत्नी ठीक होने की बजाए और ज्यादा गंभीर हो गई और अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें छुटी देकर घर भेज दिया। इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी का ईलाज 4 अप्रैल 2022 से 23 अप्रैल 2022 तक चरखी दादरी के सामान्य अस्पताल में करवाया जहां चिकित्सकों ने उनका ऑपरेशन कर हंसली की हड्डी को ठीक किया। शिकायत कत्र्ता रामनिवास ने बताया कि श्री महन्त शंकर गिरी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई किए जाने की मांग को लेकर राज्य चिकित्सा विभाग पंचकुला ने भिवानी चिकित्सकों के बोर्ड के पास जांच करने के आदेश दिए जिसपर बोर्ड ने भी एसएमएसजी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के चिकित्सकों के खिलाफ 23 दिसंबर 2024 को कानूनी कार्यवाई के आदेश जारी किए जा चुके हैं लेकिन अभी तक पुलिस विभाग ने कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले को लेकर सीएम विण्डो के माध्यम से मुख्यमंत्री, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनिल वीज, राज्य चिकित्सा विभाग पंचकुला, एसपी भिवानी, एसपी चरखी दादरी, प्रधान चिकित्सा अधिकारी कम मैम्बर सैक्रटरी भिवानी को बार-बार शिकायत दी जा चुकी है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि शीघ्र से शीघ्र एसएमएसजी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के चिकित्सकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई कर उन्हें न्याय दिलाया जाए।