हरियाणा

अंबाला कोर्ट में पेशी पर आए युवक पर फायरिंग, मची अफरा-तफरी

अंबाला: अंबाला कोर्ट में आज पेशी पर आए युवकों पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है काले रंग की कार में 2 युवक आए और उन्होंने हवा में फायर कर दिए। जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के सहारे फायरिंग करने वालों की तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के

मुताबिक अंबाला कोर्ट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कोर्ट में पेशी भुगतने आए अमन सोनकर नामक युवक के ऊपर फायरिंग की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि अमन सोनकर कोर्ट में अंदर की तरफ आ रहा था तो उस पर काली स्कॉर्पियों कार में आए 2 युवकों ने हवाई फायर किए और फरार हो गए।

वहीं मौके पर अंबाला कोर्ट में तैनात सुरक्षाकर्मी ने सारा वाक्या देखा और बताया हमला करने वाले 2 युवक थे। एक के हाथ में हथियार था और उन्होंने 2 फायर किए। हमलावर गोलीबारी कर मौके से फरार हो गए।

Related Articles

Back to top button