हरियाणा

महेंद्रगढ़ में देर रात लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से कड़बी जलकर राख

महेंद्रगढ़ : जिले के गांव डिगरोता में देर रात भीषण आग लग गई, जिससे करीब पंचानबे एकड़ की एकत्रित की गई कड़बी जलकर राख हो गई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार घटना रात ग्यारह बजकर पचास मिनट की है, जब नांगल माला रोड पर स्थित खेतों में अचानक आग की लपटें उठीं। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने के लिए महेंद्रगढ़ से दो और फिर नारनौल से एक दमकल गाड़ी को मौके पर बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की टीमें रात बारह बजे से आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हुई थीं।  आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की।

फायर अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन आग को पूर्ण रूप से बुझाने के लिए जेसीबी मशीनों की मदद ली जा रही है। वहीं, गांव के सरपंच प्रतिनिधि अभिषेक ने बताया कि नांगल माला रोड पर कई किसानों ने अपने पशुओं के लिए चारा एकत्र किया हुआ था, जिसमें रात को आग लग गई। आग लगने से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

Related Articles

Back to top button