हरियाणा

टीआईटी में जिला स्तरीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ शुभारं


भिवानी,(ब्यूरो): स्थानीय टीआईटीएस के प्रबंध अध्ययन विभाग द्वारा उद्यमिता जागरूकता अभियान कार्यक्रम की शुरूआत मां शारदा के चरणों में पुष्पार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया जिसमें दीपक मित्तल डायरेक्टर एमएसएमई करनाल से मुख्य अतिथि के रूप में तथा शान्तनु आई रीड गुरूग्राम से विशिष्ट अतिथि एवं शैलेन्द्र जैन उद्योग एवं व्यापार मण्डल भिवानी गेस्ट ऑफ हॉनर तथा सक्षम जैन उपस्थित रहे। संस्थान के प्रबंधक प्रो. डा. बी.के बेहरा ने सभी आगंतुको का स्वागत किया तथा इस दो दिवसीय कार्यक्रम के उदेश्य के अनुरूप पूर्ण होने का आशीर्वाद दिया। डा. मोनिका शर्मा विभाग प्रमुख ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा डा. अजय शर्मा ने दो दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा समझाई और आशा की कि इस कार्यक्रम के पूरा होने पर इच्छुक छात्र अपने स्वप्रों को साकार करने का हौसला कर सकेंगे। कपिल मित्तल प्रबंधक एमएसएमई करनाल ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे औद्योगिक विकास के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सहयोग करने वाली योजनाओं विशेषकर कृषि से जुड़े हुए लोगों को कैसे रोजगार दिया जाए आदि के बारे में समझाया। गुरुग्राम से पहुंचे शान्तनु ने इंडस्ट्रीयज से एमओयू कैसे किया जाए जिससे समय-समय पर छात्रों को फैक्टरी में भेजकर जानकारी दी जा सके और इंडस्टरी भी युवाओं की क्षमताओं का उपयोग कर सके। विशिष्ट अतिथि शैलेन्द्र जैन ने बिजनेस में आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डाला। विकास अग्रवाल एवं आलोक सिंह ने अपने उद्योगों में छात्रों को विजिट कराने एवं इंटर्नशिप के लिए वादा किया। डा. चारू मणि ने सभी अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम में राजकीय कॉलेज तोशाम, राजकीय कॉलेज भिवानी तथा राजीव गांधी महिला कॉलेज भिवानी के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में डा. नागेन्द्र सिंह, कमल सरदाना, अनिल यादव, अमन दीप कौर, संजय शर्मा, अमित मधु, निशा, आस्था, मनोज नंदा, आशीष भारद्वाज, अजित पटनायक व लगभग दो सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button