हरियाणा

मरणोपरांत भी संसार देखती रहेगी स्व. नंदलाल चावला की आंखें

भिवानी,(ब्यूरो): स्थानीय हुडा सेक्टर 13 निवासी नवदुर्गा इलैक्ट्रिक के मालिक कमल चावला के पिता नंदलाल चावला का 27 फरवरी को स्वर्गवास हो गया। उनका अंतिम संस्कार स्थानी हांसी गेट स्थित रामबाग में किया गया। उनके अंतिम संस्कार में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं व गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। कमल चावला ने बताया कि उनके पिता एक सामाजिक व्यक्तित्व के धनी थे। वे सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेते थे। उन्होंने लगभग 35 वर्षों तक स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं दी तथा मरीजों की सहायता की। उनके निधन पर परिजनों के सहयोग से अनुकरणीय उदाहरण पेश करते हुए चौ. बंसीलाल अस्पताल के चिकित्सकों की टीम की उपस्थिति में उनकी आंखें दान की ताकि वे किसी जरूरतमंद के जीवन में उजियारा ला सकें। उन्होंने कहा कि उनके पिता के चले जाने के बाद भी उनकी आंखें संसार को देखती रहेंगी।

Related Articles

Back to top button