हरियाणा

सरकार संकल्प पत्र में किए गए एक-एक वायदे को पूरा करेगी: सैनी

बवानीखेड़ा में चुनावी रैली को संबोधित किया

बवानीखेड़ा, (संजय कोकचा): मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि इस बजट सत्र के दौरान संकल्प पत्र में किए वायदे के मुताबिक प्रदेश की बहनों को 21 सौ रूपये प्रति महीना दिए जाने का प्रावधान कर दिया जाएगा। सरकार ने जहां पट्टेदार किसानों को मालिकाना हक देने का काम किया है वहीं 20 साल से पंचायती जमीन पर मकान बना कर रह रहे लोगों को 2004 के कलेक्टर रेट पर वह भूमि उसके नाम करने का फैसला सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार संकल्प पत्र में किए गए एक-एक वायदे को पूरा करेगी। मुख्यमंत्री बुधवार को बवानीखेड़ा के शहीद गुलाब सिंह पार्क में आयोजित एक चुनावी रैली में बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार ने 70 साल से ऊपर के प्रत्येक बुजुर्ग को आयुष्मान स्कीम के तहत 5 लाख का अलग से लाभ देने का निर्णय किया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ट्वीट मास्टरों की पार्टी है, जिनके नेता बंद कमरे में बैठकर ट्वीट करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिस तरह से दिल्ली में तीसरी बार जीरो पर आउट हुई है। वहीं, हाल कांग्रेस पार्टी का हरियाणा के निकाय चुनाव में भी होने वाला है। सीएम ने कहा की भाजपा की नीति और रीति विकास करवाने की रही है, लेकिन कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल केवल अपना उल्लू सीधा करने के प्रयास में रहते हैं। इस दौरान बवानी खेड़ा के विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि ने भी कार्यक्रम में उपस्थितजन समूह को संबोधित किया।विधायक ने मुख्यमंत्री को आश्वासन किया की यहां से पार्टी प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी करेंगे।

Related Articles

Back to top button