हरियाणा

Paper Leak पर नकेल कसने को लेकर Haryana Board ने कसी कमर, किया ये बड़ा बदलाव

हरियाणा में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं जल्द ही शुरु होने वाली हैं। इसको लेकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कमर कस ली है। पेपर लीक के मामलों को रोकने के लिए भी शिक्षा बोर्ड मुस्तैद नजर आ रहा है।

बताया जा रहा है कि बोर्ड अबकी बार इन घटनाओं पर रोक लगाने के लिए हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल करेगा। अबकी बार शिक्षा बोर्ड प्रश्न पत्रों पर विशेष क्यूआर कोड और यूनिक आईडी को अंकित करेगा। जिससे यदि कोई प्रश्न पत्र लीक भी होगा, तो उसका तुरंत ही पता चल जाएगा। यह भी पता लग जाएगा कि किस परीक्षा केंद्र से पेपर लीक हुआ है और किस अभ्यर्थी ने उसे लीक किया है।

वहीं पेपर के दौरान परीक्षा केंद्र पर फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूरी तरह से बैन रहेगा। नकल करते हुए पकड़े गए विद्यार्थी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। परीक्षा के दौरान यदि कोई छात्र प्रश्न पत्र की तस्वीर खींचकर बाहर भेजता है या नकल करने की कोशिश करता है तो उसकी तुरंत पहचान बोर्ड को मिल जाएगी।

Related Articles

Back to top button