हरियाणा

आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर की बैठक आयोजित

25 को करेंगी  जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन

तोशाम, (वीरेन्द्र): हरियाणा जिले की सीटू एवं सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित यूनियन की सभी वर्कर और हेल्पर जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय पर 25 फरवरी को प्रदर्शन करेंगे। वर्कर की पोषण ट्रैकर ऐप को लेकर बहुत सारी समस्याएं हैं। वर्कर को राशन देने के लिए लाभार्थी का फेस कैप्चर करना पड़ता है और उनसे ओटीपी लेना पड़ता है। लाभार्थी ओटीपी देने से मना करते हैं, जिससे वर्कर और लाभार्थियों का आए दिन झगड़ा होता है। पोषण ट्रैकर एप भी अच्छे से काम नहीं करती कभी फेस कैप्चर नहीं होता, कभी ओटीपी इनवैलिड बताता है। लाभार्थी दो-दो घंटे आंगनवाड़ी में बैठकर चला जाता है लेकिन उसका फेस कैप्चर नहीं हो पाता जिसके कारण अधिकारियों ने वर्कर के लेटर भी निकाल दिए गए हैं। राशन की गुणवत्ता भी ठीक नहीं है ।तीन तरह की पंजीरी आती है जिसको लाभार्थी पसंद भी नहीं करते और । लाभार्थी ऐसी पंजीरी लेने से मना करते हैं यह जानकारी देते हुए राजबाला शर्मा और राजबाला निनान ने कहा कि हम वर्करो की आए दिन कभी लाभार्थियों से, कभी अधिकारियों से कहा सुनी होती है। जिससे वर्कर पे मानसिक दबाव बना हुआ है इसलिए हम सब वर्कर 25 फरवरी को मिलकर जिले पर प्रदर्शन करेगी। तोशाम ब्लॉक में इससे प्रदर्शन से संबंधित वर्करों की मीटिंग ली गई ,जिसमें निर्मला सरल, सुनीता,प्रधान राजबाला निनान, सचिव राजबाला शर्मा, राजबाला खानक सर्व कर्मचारी से महावीर शर्मा ,रतन कुमार जिंदल  शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button