हरियाणा

एनसीसी विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में सहायक: डॉ बुवानीवाला

भिवानी,(ब्यूरो): वैश्य महाविद्यालय की एनसीसी इकाई के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के एनसीसी कैडेट्स द्वारा फाइनल ईयर के कैडेट्स के लिए फेयरवेल पार्टी रुखसत का आयोजन किया गया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल के सानिध्य एवं एनसीसी ऑफिसर कैप्टन डॉ. अनिल तंवर ,डॉ. मनीष एवं डॉ रीना के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर वैश्य महाविद्यालय प्रबंधक समिति के महासचिव डॉ पवन बुवानीवाला ने मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल व स्वपोषित विभाग की डायरेक्टर डॉ प्रोमिला सुहाग ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। फेयरवेल पार्टी रुखसत में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वैश्य महाविद्यालय प्रबंधक समिति के महासचिव डॉ पवन बुवानीवाला ने कहा कि एनसीसी विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है तथा कैडेट्स में अनुशासन की भावना पैदा करता है। उन्होनें कहा कि वैश्य महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा फेयरवेल पार्टी रुखसत का आयोजन गर्व का विषय है विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने अपने संबोधन में कहा एनसीसी के कैडेट्स ये समझे कि छात्र जीवन जीवन का अहम पड़ाव होता है। जो किसी भी छात्र के जीवन में अपने उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए एक मजबूत कड़ी का काम करता है। फेयरवेल पार्टी में कैडेट्स ने विभिन्न गेम बेलून विद चम्मच,बेलून विद कप, न्यूजपेपर, म्यूजिकल चेयर सहित अनेकों चैलेंजिंग गेमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कार्यक्रम के अंत में एनसीसी ऑफिसर कैप्टन डॉ. अनिल तंवर एवं डॉ रीना ने महाविद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों, प्राचार्य डॉ संजय गोयल, स्वपोषित विभाग की डॉयरेक्टर डॉ प्रोमिला सुहाग एवं सभी कैडेट्स का सफल आयोजन के लिए साधुवाद दिया। वैश्य महाविद्यालय की एनसीसी इकाई के सीनियर कैडेट्स ने इस शानदार कार्यक्रम के आयोजन लिए अपने सभी जूनियर कैडेट्स का आभार व्यक्त किया गया।सभी कैडेट्स को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर में पवन गर्ग,आयुष गोयल व वैश्य महाविद्यालय का समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button