हरियाणा

OP Jindal University में सेकंड ईयर छात्र के साथ रैगिंग, मोबाइल भी तोड़ा, 6 पर केस दर्ज

सोनीपत ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी अपने छात्र छात्राओं को लेकर कई बार सुर्खियों में रही है, अब यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रह रहे दो छात्रों ने अपने साथ मारपीट और रैगिंग की शिकायत दी है, और सोनीपत राई थाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज़ कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी सेकंड ईयर के छात्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो अपने दोस्त के रूम में गया हुआ था तभी कुछ छात्र कमरे के अन्दर घुसे और मेरे साथ पहले रैंगिग की। पीड़ित छात्र ने बताया कि और फिर मैंनें उसका विरोध किया तो उन्होनें मेरे साथ मारपीट की। पीड़ित छात्र ने बताया कि आरोपी छात्रों ने मेरा मोबाइल भी तोड़ दिया और बाद मारपीट की वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता रविंदर कुमार ने बताया कि ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में सेकंड ईयर के छात्र दवारा मारपीट और रैगिंग की शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज़ कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button