Business

देश के 8 दिग्गजों पर भारी पड़े मुकेश अंबानी, 14,500 करोड़ रुपए से किया बड़ा खेल

एशिया के सबसे अमीर करोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज पिछले हफ्ते देश की 8 दिग्गज कंपनियों पर भारी पड़ती हुई दिखाई दी. रिलायंस इंडस्ट्रीज जो देश की सबसे बड़ी कंपनी है ने अपने मार्केट कैप में सबसे ज्यादा 14500 करोड़ रुपए का इजाफा किया. वैसे एक कंपनी और रही जिसके मार्केट कैप में तेजी देखने को मिली. बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप में 384 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली. खास बात तो ये है कि इन कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा ऐसे वक्त में देखा गया, जब शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.

दूसरी ओर देश की 8 कंपनियों के मार्केट कैप में करीब 1.66 लाख करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली है. जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस को हुआ है. कंपनी के मार्केट कैप में 53 हजार करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली है. वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल के मार्केट कैप में 44 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और एलआईसी के मार्केट कैप में भी गिरावट देखने को मिली है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर किस कंपनी को कितना नुकसान और कितना फायदा हुआ है.

देश के टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैप की स्थिति

  1. पिछले हफ्ते देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 53,185.89 करोड़ रुपए घटकर 13,69,717.48 करोड़ रुपए रह गया.
  2. देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शुमार भारती एयरटेल का मार्केट कैप 44,407.77 करोड़ रुपए घटकर 9,34,223.77 करोड़ रुपए पर आ गया.
  3. देश का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट लेंडर आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 18,235.45 करोड़ रुपए घटकर 8,70,579.68 करोड़ रुपए रह गई.
  4. देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 17,962.62 करोड़ रुपए घटकर 5,26,684.38 करोड़ रुपए पर आ गया.
  5. देश की बड़ी आईटी कंपनियों में शुमार इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 17,086.61 करोड़ रुपए घटकर 7,53,700.15 करोड़ रुपए रह गया.
  6. देश की बड़ी एफएमसीजी कंपनी आईटीसी की बाजार हैसियत 11,949.42 करोड़ रुपए घटकर 5,01,750.43 करोड़ रुपए पर
  7. देश का सबसे बड़ा प्राइवेट लेंडर एचडीएफसी बैंक की 2,555.53 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 12,94,152.82 करोड़ रुपए रह गई.
  8. देश का सबसे बड़ा सरकारी लेंडर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मूल्यांकन 401.61 करोड़ रुपए घटकर 6,43,955.96 करोड़ रुपए पर आ गया.
  9. इस रुख के उलट देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 14,547.3 करोड़ रुपए बढ़कर 16,61,369.42 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
  10. देश की बड़ी कंपनियों में शुमार बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 384.33 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 5,20,466.75 करोड़ रुपए रही.

Related Articles

Back to top button