हरियाणा

Mahakumbh से हरियाणा से 595 बसें, इन जिलों से मिल रही सर्विस…देखें लिस्ट

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी जिलों से 21 फरवरी तक कुल 595 बसों का संचालन किया जा चुका है और सभी बसें श्रद्धालु यात्रियों से भरी जा रही हैं।

इस व्यवस्था के तहत राज्य परिवहन विभाग को औसतन 43.85 की प्राप्ति हुई है। विज ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा महाकुंभ जाने के लिए श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया था। इसके तहत बसों का संचालन प्रारंभ किया गया था। प्रत्येक बस में 80 से 85 प्रतिशत यात्री सफर कर रहे हैं और परिवहन विभाग को औसतन 43.85 प्राप्ति हुई है।

हरियाणा से बस सेवा प्रारंभ करने से श्रद्धालु यात्रियों को महाकुंभ आने-जाने के लिए काफी फायदा मिला है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ तक हरियाणा रोडवेज की बस सेवा प्रयागराज तक जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि पंचकूला से 15, अंबाला से 21, चंडीगढ़ से वोल्वो 19, फतेहाबाद से 18, हिसार से 18, सिरसा से 15, नूंह से 15, रोहतक से 18, कुरुक्षेत्र से 19, नारनौल से 24, जींद से 15, पानीपत से 15, पलवल से 28, दिल्ली से 80, रेवाड़ी से 28, कैथल से 15, फरीदाबाद से 46, सोनीपत से 25, झज्जर से 28, गुरुग्राम से 60, करनाल से 28, भिवानी से 14, यमुनानगर से 15 तथा दादरी से 16 बसें शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button