हरियाणा

पंचकूला में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार; 4 युवकों की गई जान

पिंजौर टिपरा बाईपास पर रविवार सुबह करीब 5 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दो शव कार के अंदर बुरी तरह फंस गए।

हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान अध्यन बंसल, अदीप, चिराग मलिक और वैभव यादव के रूप में हुई है। सभी युवक कार से हिमाचल की ओर से आ रहे थे और अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे कि अचानक यह दुर्घटना हो गई। पुलिस ने चारों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है।

दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।  पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके। दुर्घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया।

Related Articles

Back to top button