हरियाणा

कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक-युवती का शव, प्रेम प्रसंग की जताई आशंका

सोनीपत: सोनीपत के गांव बढ़मलिक में किराए पर रहे युवक-युवती के शव उनके कमरों के अंदर संदिग्ध अवस्था में मिले हैं। प्राथमिक जांच में प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही हैं। सूचना के बाद पहुंची राई थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। बताया जा रहा है कि युवक की परिजनों ने सगाई तय कर दी थी, जिसके बाद से वह नाखुश था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई के गांव बिहरपुर निवासी पंकज (21) अपने परिवार सहित गांव बढ़मलिक में ग्रामीण नरेंद्र के कमरे में किराए पर रहते थे। उनके पास ही दूसरे कमरे में उत्तर प्रदेश के सीतापुर की निशा (20) अपने परिजनों संग रहती थी। दोनों परिवार करीब 3-4 साल से किराए पर रह रहे थे, पंकज का शव उनके कमरे में फंदे पर लटका मिला। कुछ देर बाद ही पता लगा कि निशा का शव भी उनके कमरे में फंदा पर लटका है। इस पर परिवार के सदस्यों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया।

युवक की एक माह पहले ही की थी सगाईः परिजन

परिजनों का कहना है कि लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे और एक-दूसरे से शायद प्यार भी करते थे। परिजनों ने बताया कि पंकज की एक माह पहले ही सगाई कर दी थी। सगाई किए जाने के बाद से वह नाखुश था। उसकी हरदोई क्षेत्र की युवती से सगाई की गई थी। अब उसने फंदा लगाकर जान दी है।

मामले में गहनता से जांच की जा रही हैः पुलिस

इस मामले पर पुलिस प्रेस प्रवक्ता रवींद्र कुमार ने बताया कि गांव बढमलिक में एक युवक और एक युवती ने आत्महत्या कर ली हैं। मृतक युवक पंकज एक निजी गाड़ी पर चालक था और युवती निशा निजी कंपनी में काम करती थी। एक-दूसरे को ये बहुत लंबे समय से जानते थे। पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button