उत्तर प्रदेश

फर्जी नंबर प्लेट लगाकर करते थे दिल्ली में एंट्री, 35 लाख रुपए कीमत की शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, चार तस्कर फरार

न्यूज़ डेस्क उत्तरप्रदेश । नोएडा । राजेश शर्मा । उतर प्रदेश के नोएडा Noida Uttarpardesh में ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चंडीगढ से मध्य प्रदेश तस्करी कर ले जायी जा रही 35 लाख रुपए कीमत की शराब को थाना सेक्टर-142 ने मेट्रो स्टेशन सेक्टर-144 के पास बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वहीं चार तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग गए।

उक्त संबंध में एडीसीपी सेंट्रल नोएडा adcp central noida हृदेश कठेरिया ने बताया कि थाना पुलिस ने ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 334 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (कीमत लगभग 35 लाख रूपये) व तस्करी में प्रयुक्त ट्रक मय फर्जी नम्बर प्लेट बरामद किया है।


उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान बीट पुलिसिंग व लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी पर मेट्रो स्टेशन सेक्टर-144 के पास सर्विस रोड से फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक अभियुक्त प्रकाश पुत्र भगवान सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के कब्जे से एक ट्रक यूपी 17 एटी 2220 (असली नम्बर एमपी 09 एचजी 5620) जिसमें चंडीगढ मार्का 334 पेटी अंग्रेजी शराब (1488 बोतल, 480 अध्धा व 9120 पव्वा) विभिन्न ब्राडों (कीमत लगभग 35 लाख रूपये) की बरामद की गयी है।
अभियुक्त द्वारा ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चंडीगढ से अवैध शराब मध्य प्रदेश लेकर जायी जा रही थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस को चकमा देकर कान्हा, इमरान, ओमप्रीत तथा रामगहलोत भाग गए, पुलिस उनकी गिरफ्तार का प्रयास कर रही है।

नोएडा से राजेश शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button