साहित्य

त्रिवेणी के 25 वर्ष पूरे होने पर सिल्वर जुबली समारोह को लेकर बैठक आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): कला, साहित्य व संस्कृति को समर्पित त्रिवेणी संस्था की वार्षिक बैठक का आयोजन सेक्टर 13 में डा. अनिल गौड़ की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से अप्रैल में संस्था के 25 वर्ष पूरे होने पर सिल्वर जुबली समारोह में सतसई दोहे पुस्तक के विमोचन को लेकर चर्चा की गई। संस्था के अध्यक्ष पूनम चंद वर्मा व सचिव डा. अनिल गौड़ ने बताया कि त्रिवेणी संस्था द्वारा साहित्य के प्रचार-प्रसार के लिए देश के प्रतिष्ठित कवियों के साथ-साथ नवोदित कवियों को अपनी रचनाओं के प्रकाशन के लिए उचित मंच मिलता है। त्रिवेणी संस्था द्वारा पूर्व में भिवानी की माटी, बांगर भूमि, धरा के बोल, लघुकथा संग्रह, गीत गजल संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। देश के मशहूर कवि गोपालदास नीरज ने भी अपनी कविताओं का वर्णन किया है। आगामी प्रकाशित होने वाली पुस्तक सतसई दोहे भारत के विभिन्न राज्यों हरियाणा, बिहार, कर्नाटक, तमिलनाडु, बंगाल, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश के कवियों की रचनाएं प्राप्त हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि कवि अपनी रचना को नि:शुल्क प्रकाशित करवाना चाहता है वे अपनी रचनाएं लिखित रूप में भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि सिल्वर जुबली समारोह के लिए नवोदित कवियों को भी आमंत्रित किया गया है। अनिल गौड़ ने कहा कि सतसई दोहे में विभिन्न रस जैसे वीर रस, हास्य रस, व्यंग रस, श्ऱंगार रस, करूण रस, अदभुत रस संगम का वर्णन सुनने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिम्मेवारियां भी सौंपी गई। बैठक में महेन्द्र कागजी, दिनेश लोहारीवाला, अनिल हलवासिया, डा. मनोज शर्मा, सीबी शर्मा, विकास शर्मा, अनिता बासोतिया, कांतीलाल, रणसिंह, पवन अरोड़ा व लक्ष्मण गौड़ उपस्थित रहे।

Back to top button