हरियाणा

नई सब्जीमंडी में 90 लाख की लागत से बनेगा कवर्ड शेड : सांगवान

चरखी दादरी, (ब्यूरो): दादरी विधायक सुनील सांगवान ने बताया कि नई सब्जी मंडी में 90 लाख रुपए की लागत से नया कवर्ड शेड का निर्माण होगा। इसके अलावा मांसाखोरों के लिए सीसी प्लेटफार्म भी तैयार किया जाएगा। इसका फसल खरीद सीजन के दौरान आढ़तियों व किसानों को फायदा मिलेगा। विधायक सुनील सांगवान ने यहां बताया कि पिछले दिनों नई सब्जी मंडी में आढ़तियों व किसानों ने उनके समक्ष नया कवर्ड शेड के साथ मांसाखोरों के लिए प्लेटफार्म बनाने की डिमांड रखी थी। जिसको लेकर उन्होंने पिछले दिनों मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर उक्त मांग को रखा। जिस पर प्रदेश सरकार ने नई सब्जी में कवर्ड शेड व सीसी प्लेटफार्म बनाने की मंजूरी दी है। विधायक ने बताया कि करीब 90 लाख रुपए की लागत से बनने वाले कवर्ड शेड व सीसी प्लेटफार्म के लिए मार्केटिंग बोर्ड द्वारा टेंडर जारी कर दिया है। जल्द ही इनका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके बनने से आढ़तियों व किसानों को काफी फायदा होगा।

Related Articles

Back to top button