हरियाणा

अंबाला में चेयरमैन पद के 2 और 13 पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन लिया वापस

आज यानी 19 फरवरी को अंबाला छावनी के एसडीएम कार्यालय में नगर निकाय चुनावों को लेकर नामांकन वापिस लेने की प्रक्रिया की गई। इसमें चेयरमैन पद के लिए आजाद उम्मीदवार रवनीत और मनप्रीत ने नामांकन वापिस लिया। इसके साथ अब चेयरमैन पद के लिए 2 प्रत्याशी मैदान में हैं।

इन प्रत्याशियों ने पार्षद पद के नामांकन लिया वापिस

वार्ड नं 15  से अनमोल और सतीश कुमार, वार्ड नं 19 से संदीप लखनवी, वार्ड नं 11 से गीता देवी, वार्ड नं 14 से रुचिका जैन वार्ड नं 12 से राजीव, वार्ड नं 3 से दीपक और सोनाली वार्ड नं 1 से विजय, वार्ड नं 7 गुरचरण सिंह, वार्ड नं 8 अमित मेंहदी रता, वार्ड नं 16 कविता, वार्ड नं 10 प्रवेश सोबती ने नामांकन वापिस लिया।

इस दौरान एसडीएम विनेश कुमार ने बताया कि 13 पार्षदों के कैंडिडेट ने अपना नाम वापिस लिया। चैयरमेन पद के लिए 6 में से 2  ने अपना नाम वापिस ले लिया। आज सभी को सिंबल आलोट कर दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button