हरियाणा

खनन कारोबारीयों के कार्यालय पर आयकर विभाग का छापा, 21 सदस्यीय टीम कर रही जांच

दिल्ली से आई 21 सदस्यीय आयकर विभाग की टीम दादरी में खनन कारोबारीयों के कार्यालय व घरों में सुबह से जांच कर रही है। टीम सदस्यों ने CRPF जवानों के साथ  अटेला कलां, बिरही कलां माइनिंग जोन स्थित माइनिंग कंपनियों के कार्यालयों व उनके दादरी व दातौली गांव में स्थित मकानों पर पहुंचकर जांच की जा रही है। हालांकि टीम सदस्यों ने मीडिया के बयान देने से मना कर दिया। वहीं माइनिंग जोन में आयकर की टीम कार्रवाई के चलते सैंकड़ों डंपर भी फंसे हुए हैं।

आयकर विभाग की टीम के एक कर्मचारी के अनुसार विभाग के डिप्टी डायरेक्टर विकास जाखड़ की अगुवाई में 21 सदस्यीय टीम CRPF जवानों के साथ दादरी शहर की एमसी कॉलोनी स्थित सोनू और मोनू पहल के आवास के अलावा उसके गांव दातौली गांव में मकान पर भी पहुंची। सोनू व मोनू पहल क्रैशर ठेकेदार जगदीश पहल के बेटे हैं। जिनकी वर्ष 2022 में घर के अंदर गोली मारकर हत्या की गई थी।

वहीं, टीम ने अटेला कलां के माइनिंग जोन स्थित उनके दो कार्यालय भी सील कर दिए और किसी को बाहर से अंदर और अंदर से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। माइनिंग में काम करने वाले मशीन ऑपरेटरर्स को भी वहां से नहीं निकलने दिया। जहां पर उनके फोन भी बंद करवाकर रखवा दिए गए हैं।

सुबह से फसे हुए हैं कई ट्रक- ड्राइवर

अटेला कलां के माइनिंग क्षेत्र में फंसे डंपर चालक सतीश व नरेश ने बताया कि छापेमारी के चलते कामकाज पूरी तरह से बंद है। जिसके चलते सैकड़ों की संख्या में डंपर वहां फंस गए हैं। जिससे ट्रक ड्राइवरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वे सुबह से यहां फंसे हुए हैं।

भाजपा नेता की बताई जा रही है हिस्सेदारी

शुरुआती जानकारी के अनुसार इस माइनिंग कंपनी में रोहतक के एक भाजपा नेता की भी हिस्सेदारी बताई जा रही है, जो विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है। नेता के अलावा दिल्ली के एक बिजनेसमैन भी पार्टनर बताया जा रहा है। यह माइनिंग कंपनी साल 2014 से यहां खनन कार्य कर रही है।

Related Articles

Back to top button