हरियाणा

सीबीएलयू ने डा. लोकेश को ग्रीन कैंपस एडवाइजरी कमेटी सदस्य मनोनीत किया

भिवानी, (ब्यूरो): चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय ने पर्यावरण के प्रति किए गए जागरूकता कार्यक्रमों को देखते हुए डा. लोकेश को ग्रीन कैंपस एडवाइजरी कमेटी का सदस्य मनोनीत किए  गया। अपनी नियुक्ति पर डा. लोकेश ने  विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी एवं समस्त विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके लिए सम्मान की बात है कि उन्हें विश्वविद्यालय परिसर को सस्टेनेबल एवं पर्यावरण-अनुकूल बनाने की दिशा में योगदान देने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि वे सभी मिलकर विश्वविद्यालय के कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और इसे हरित एवं ऊर्जा-संवेदनशील संस्थान के रूप में विकसित करने की दिशा में प्रभावी कार्य करेंगे। स्टैंड विद नेचर इस अभियान में हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल है और वे इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाने के लिए तत्पर हूं।

Related Articles

Back to top button