हरियाणा

शहीद व महापुरुष पूजनीय और वंदनीय आत्माएं होते हैं: हनुमान कौशिक

स्वतंत्रता सेनानी शहीद जाट मेहर सिंह की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए

भिवानी, (ब्यूरो): स्वतंत्रता सेनानी, प्रख्यात कवि शहीद जाट मेहर सिंह की जयंती पर गांव बरोणा में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभिमान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान कौशिक ने कहा कि शहीद और महापुरुष किसी एक जाति व समाज के नहीं होते। वे हम सबके लिए पूजनिय और वंदनीय आत्माएं होते हैं। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढऩा चाहिए तथा युवा पीढ़ी को देशभक्ति के लिए प्रेरित करना चाहिए। हनुमान कौशिक ने कहा कि म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभिमान संगठन भिवानी के उमरावत गांव में निर्माणाधीन सूर्य कवि पंडित लख्मीचंद आश्रम में हरियाणा प्रदेश के ही नहीं अपितु पूरे भारत वर्ष के कवियों द्वारा लिखित ग्रंथावलियों का संग्रहालय भी बनाएगा जोकि युवा पीढ़ी को म्हारी संस्कृति और संस्कारों से अवगत करवाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसा भवन बनाया जा रहा है जोकि पूरे देश में एकमात्र भवन होगा। इस अवसर पर डा. सुरेन्द्र कादियान बड़ेसरा, सेवानिवृत इंस्पेक्टर जयप्रकाश शर्मा धारेडू, धर्मवीर नागर, सुनील शर्मा उमरावत, रणबीर धनखड़, मा. सुरेश हड़ोली युपी, नरेन्द्र दांगी, सन्नी, प्रवेश शर्मा रानीला समेत अनेक कलाकार व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button