हरियाणा

अब इस तरह होगी अदालत में आरोपी की गवाही, पुलिस कर्मचारियों का बचगा समय

अब जिला सिरसा के सभी पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारी अपने-अपने थाने, पुलिस अधीक्षक कार्यालय और पुलिस लाइन से ही कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये केस में अपनी गवाही देंगे। इसको लेकर सिरसा पुलिस विभाग ने हर थाने में रिमोट प्वाइंट रूम की स्थापना की है। इस रूम के माध्यम से सिरसा पुलिस ने कोर्ट में गवाही देना शुरू कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पुलिस आधुनिक पुलिसिंग के तहत ई-सक्ष्य एप, ई-चालान, ई-समन और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये गवाही शुरू करके डिजिटलीकरण की ओर बढ़ रही है। सभी पुलिस अधिकारियों को आधुनिक तकनीक से अपडेट रहना होगा और प्रक्रिया में बदलावों को अपनाना होगा। समय-समय पर उनके लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। एसपी ने कहा कि नई सुविधा के तहत अब पुलिस कर्मियों को न्यायालय में गवाही के लिए पेश होने के लिए व्यक्तिगत रूप से दूसरे शहरों में जाने की जरूरत नहीं होगी। अब वे अपने पुलिस थाने, पुलिस लाइन तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से ही दूरस्थ स्थान के माध्यम से न्यायालय में पेश हो सकेंगे।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि इस सेवा को अपनाने के बाद अधिकारियों का समय बचेगा और उनकी कार्यकुशलता भी बढ़ेगी। ऐसी सुविधाओं से वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन अधिक जिम्मेदारी से कर सकेंगे। सभी थानों में रिमोट प्वाइंट रूम बनाए गए हैं। इन कमरों में टीवी स्क्रीन, स्पीकर आदि की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि अदालत में उपस्थित होने के दौरान पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी व्यवधान का सामना न करना पड़े। इसके लिए सुरक्षा उपकरण, माइक, कैमरा, मेज और कुर्सी तथा हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा की व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button