हरियाणा

71वीं सीनियर नेशनल महिला कबड्डी प्रतियोगिता विशेष अतिथि पहुंचे केवाईसी संस्थापक

शारीरिक फिटनेस और मानसिक दृढ़ता को बढ़ाता देती है कबड्डी प्रतियोगिता : सुधीर तंवर

भिवानी, (ब्यूरो): कबड्डी एक शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण खेल है, जो खिलाडिय़ों के शारीरिक फिटनेस और मानसिक दृढ़ता को बढ़ाता है। वही दूसरी तरफ महिला कबड्डी प्रतियोगिता न केवल खेल जगत में, बल्कि सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह बात किसान युवा क्लब के संस्थापक सुधीर तंवर व सुरेंद्र वर्मा ने एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं एमेच्योर कबड्डी हरियाणा द्वारा किसान युवा क्लब के सहयोग से आर्य कन्या गुरूकुल मोर माजरा में आयोजित चार दिवसीय 71वीं सीनियर नेशनल महिला कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर अतिथि संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने प्रतियोगिता में पहुंची खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया तथा राष्ट्र की तरक्की के लिए महिलाओं का खेलों में भागीदारी सुनिश्चित करना बहुत आवश्यकत बताया। बता दे कि एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं एमेच्योर कबड्डी हरियाणा द्वारा किसान युवा क्लब के सहयोग से आर्य कन्या गुरूकुल मोर माजरा में 15 से 18 फरवरी तक चार दिवसीय 71वीं सीनियर नेशनल महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। जिसका शुभारंभ विकास एवं पंचयत, खनन व भूविज्ञान विभाग मंत्री कृष्णलाल पंवार ने बतौर मुख्यअतिथि पहुंचकर किया। इस मौके पर किसान युवा क्लब के संस्थापक सुधीर तंवर व सुरेंद्र वर्मा भी विशेष तौर पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि कबड्डी प्रतियोगिता भारत में कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल को बढ़ावा देने के साथ-साथ निर्भर बनने का अवसर देती है, जिससे वे भविष्य में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर सकती हैं।

Related Articles

Back to top button