हरियाणा

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए अंबाला के 4 लोग, एक ने US जाने के लिए खर्च किए थे 65 लाख रुपये

अमेरिका में नई सरकार बनने के बाद अवैध रूप से रह रहे अप्रवासियों को वहां की सरकार द्वारा वापस उनके देश भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में आज दूसरा विमान 119 और भारतीयों को लेकर पंजाब के अमृतसर पहुंचा। आज अमेरिका द्वारा डिपोर्ट किए गए 119 भारतीयों में से  33 लोग हरियाणा के थे, जिसमें अंबाला के 4 लोग शामिल हैं, जिन्हें अमृतसर से अंबाला लाया गया और कागजी कार्रवाई करने के बाद पुलिस के हवाले किया गया। बता दें बाद में जिला पुलिस ने सभी लोगों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाकर परिजनों को सौंप दिया।

सोनीपत से अपने साले को लेने पहुंचे राजेश दहिया ने बताया उनके साले को रोहतक से भेजा गया था इसमें उनका 65 लख रुपए खर्च आया था उन्होंने बताया कि अमृतसर स्टेशन पर एक अधिकारी ने एजेंट का नाम गलत लेने के लिए कहा था।इस लड़के का नाम संदीप हे जो रोहतक का चिडी गांव का है।

Related Articles

Back to top button