उत्तर प्रदेश

होने वाली थी विदाई, पहुंच गया पहला पति, अब बिना दुल्हन के लौटी बारात; जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के कानपुर की एक शादी उस समय हड़कंप मच गया है, जब बारातियों को इस बात का पता चला कि दुल्हन की पहले ही शादी हो चुकी है. महिला की शादी पूरी विधि विधान के साथ हुई, लेकिन विदाई से पहले ही उसका पहला पति गेस्ट हाउस में आ गया. बताया जा रहा है कि महिला की पहली शादी 3 पहले हुई थी. हालांकि, विवाद के चलते उन्होंने एक साथ रहना बंद कर दिया था.

कानपुर के चकेरी थाने के तहत आने वाले बारात को एक गेस्ट हाउस में रुकवाया गया. शादी पूरी विधि-विधान से हुई, लेकिन सुबह होते-होते महिला का दूसरा पति गेस्ट हाउस में पहुंच गया. पहले पति को देखते ही पत्नी और उसके परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई. पहले पति ने बताया कि 3 साल पहले उसकी महिला से कोर्ट मैरिज हुई थी. हालांकि, कुछ महीने पहले विवाद के चलते उसने उसे छोड़ दिया था.

दूल्हे के साथ जाने से किया मना

इसके बाद दुल्हन के परिवार वालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी. पहले से शादीशुदा होने की जानकारी होते ही दूसरे दूल्हे और उसके परिवार वाले जमकर हंगामा काटने लगे. मौके पर विवाद को बढ़ता देख पहले पति ने पुलिस बुला ली. काफी देर तक चले विवाद के बाद महिला ने पहले पति ने शादी करने की बात स्वीकार कर ली और बारात लेकर आए दूसरे दूल्हे के साथ जाने से मना कर दिया.

अभी तक दर्ज नहीं हुई शिकायत

वहीं, मामले की जानकारी देते हुए चकेरी थाना पुलिस ने बताया कि दुल्हन ने पहले पति के साथ भी जाने से मन कर दिया और वह अपने घर वालों के साथ घर चली गई. पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण में अभी तक किसी भी पक्ष से कोई शिकायत नहीं आई है. फिलहाल पूरे मामले में चकेरी इलाके में दो दूल्हों के बीच फंसी बारात में दुल्हन किसी के हाथ नहीं गई और अभी तक किसी ने शिकायत भी नहीं दर्ज कराई. बारात लेकर आए दूल्हे के परिजनों ने दुल्हन के परिजनों से बात करने के बाद शिकायत दर्ज करने की बात कहीं और बारात लेकर वापस चले गए.

Related Articles

Back to top button