हरियाणा

खाकी ने ठाना, हरियाणा को नशा मुक्त है बनाना भिवानी एसपी नीतीश अग्रवाल ने संभाली कमान

जिले के हर गांव में चलाया नशा मुक्ति अभियान

भिवानी , (ब्यूरो): खाकी यानी हरियाणा पुलिस ने हरियाणा को नशा मुक्त करने की ठानी है। भिवानी में स्वयं एसपी नीतीश अग्रवाल ने कमान संभाली है। जिसके बाद पुलिस को इस मुहिम में सराहनीय सफलता भी मिल रही है। इसके चलते जिला के आधे गांव नशा मुक्त हो चुके हैं। एसपी नीतीश अग्रवाल ने जिला के हर गांव को नशा मुक्त करने की मुहिम की कमान खुद संभाली है। वो डीएसपी हेडक्वाटर आर्य चौधरी व थाना प्रभारी के साथ गांव गांव जाकर बच्चों व युवाओं को नशे के दुष्परिणामों को लेकर सचेत करते हैं और बुजुर्गों को जागरूक कर रहे हैं। इसको लेकर बच्चे नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को बताते हैं कि किस प्रकार से कौन सा नशा व्यक्ति व समाज को कैसे ख़त्म व बर्बाद कर रहा है। एसपी की इस मुहिम को हर गांव के लोग सहयोग कर रहे हैं। एसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारियों का ग्रामीण स्वागत करते हैं। देर शाम तक एसपी का इंतज़ार करते है। स्वागत करते है। एसपी ग्रामीणों को नशा ना करने और ना अपने परिवार व पड़ोस में किसी को करने देने की शपथ दिलाते हैं। इसके बाद ग्रामीण पुलिस की मुहिम में सहयोग का वादा कर एसपी व उनकी टीम को सम्मानित करते हैं। नशा मुक्त गांव की मुहिम को लेकर प्रेमनगर गांव पहुँचे एसपी नीतीश अग्रवाल ने कहा कि जिला में 303 में से 150 के करीब गांव नशा मुक्त हो चुके हैं। ऐसे में इन गाँवों में नशा दोबारा ना बिके, इसको लेकर पुलिस की विशेष नजर है। वहीं बाकी गाँवों में भी ये मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों या जिलों से नशा तस्करी रोकने के लिए पुलिस की समन्वय बैठक होती है। जिसमें नशा तस्करों व नशे के उत्पाद की तह तक जाकर कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button