हरियाणा

कक्षा पांचवी के लिटिल हार्टियन मनन सैनी ने मुंबई में जीता सोना

भिवानी , (ब्यूरो): प्रियदर्शनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मुम्बई में आयोजित तीसवी युरो-ऐशिया अंर्तराष्ट्रीय ओपन कराटे चैम्पियनशिप में लिटिल हार्टस पब्लिक स्कूल के पांचवी कक्षा के मनन सैनी पुत्र नरेन्द्र सैनी ने एक बार फिर से अपनी अद्भुत प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर अपने विद्यालय व अभिभावकों का नाम रोशन किया। इस अवसर पर विद्यालय के एम.डी. पवन गोयल व भावना गोयल, प्रबंधक सतीश गोयल व रविन्द्र कुमार ने बताया कि इससे पहले भी ये विद्यार्थी ऑल इंडिया शितो-रयु कराटे ऑर्गेनाइजेशन द्वारा एशियन पब्लिक स्कूल, सोहना गुरूग्राम में आयोजित तीसरी हरियाणा कप कराटे चैम्पियनशिप 2024 में स्वर्ण पदक हासिल कर चुका है। विद्यालय के निदेशक राहुल गोयल, विनय गोयल व निश्चल गोयल ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए बताया कि सातवी कक्षा की आशी व मन्नत ने रजत पदक व नौवीं कक्षा की नैन्सी, आठवी कक्षा की साक्षी ने कांस्य पदक प्राप्त कर व सिका शोटोकन अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप 2025 में पांचवी कक्षा के विवियन भारद्वाज ने कास्य पदक प्राप्त कर चैम्पियनशिप में विद्यालय का परचम लहराया। इस अवसर पर महासचिव संजय गोयल, निदेशक राम सिंघल, ऐश्वर्या सिंघल, प्राचार्य दीपक जोशी, उप प्राचार्य मनमोहन चावला, कोच पायल, जितेन्द्र सहित सभी अध्यापकों ने इन सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी व उन्हे भविष्य में भी इसी प्रकार अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button